हमसे जुड़े:-

आज की पुकार ब्लॉग पर अपनी कविता, लेख, आर्टिकल या किसी सामाजिक क्षेत्र से जुड़े मुद्दों को प्रकाशन करवाने के लिए आप हमें 9812233005 पर whatsapp करें , अन्यथा आप हमें kolidelicious@gmail.com पर ईमेल भी कर सकते है

पैसे ठगने वाला गिरोह गिरफ्तार

ऋषिकेश। मोबाइल का लालच देकर पैसे ठगने वाले गिरोह के चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया है।

पुलिस के अनुसार, हितेश पुत्र बलिराम भट्ट निवासी भटवाड़ी, रूद्रप्रयाग हाल निवासी कुम्हारबाड़ा ऋषिकेश ने पुलिस से शिकायत की। उसने बताया कि शुक्रवार करीब साढ़े तीन बजे वह बस अड्डा पार्किंग ऋषिकेश में अपने ट्रक को लेने आया था। इसी दौरान चार व्यक्ति एक सिल्वर रंग की इण्डिका कार (UP15AF 3275) में सवार होकर उसके पास आए।


उन्होंने एक सैमसंग का गोल्डन रंग का मोबाइल फोन व बिल दिखाया और कहने लगे कि उन्हें रूपयों की जरूरत है। हितेश ने मोबाइल फ़ोन चार हजार में खरीदकर एक कवर में रखते हुए चलते बने । जब मोबाइल देखने के लिए कवर खोला तो उसमें एक कांच का टुकड़ा था। हितेश की सूचना पर थाना ऋषिकेश पर चार अज्ञांत कार सवार व्यक्तियों की तलाश शुरू की गयी।

देर रात खाण्ड गांव हरिद्वार बाईपास रोड में सड़क किनारे पुलिस को एक इण्डिका कार खड़ी दिखाई दी। पुलिस टीम ने कार सवार चार व्यक्तियों को धर दबोच कर उनकी तलाशी ली। तलाशी लेने पर उनके कब्जे से सात मोबाईलनुमा कांच के टुकड़े। कई चेनदार कवर, दो चाकू और एक मोबाईल फोन बरामद हुआ।


आरोपियों ने अपने नाम गुलबहार पुत्र हसमत उर्फ मसीता निवासी किदवई नगर खालापार थाना कोतवाली यूपी), चालक इरशाद पुत्र इसरार निवासी किदवई नगर खालापार थाना कोतवाली  (यूपी), मेहताब पुत्र सरफराज निवासी नई आबादी किदवई नगर खालापार थाना कोतवाली  (यूपी), मौ सलमान पुत्र तसब्बर निवासी मक्की मस्जिद किदवई नगर खालापार थाना कोतवाली (यूपी) बताया।
Share on Google Plus

About Unknown

1 comments:

  1. Why make money from casino games - Work
    Betway · febcasino Software kadangpintar – Sports Betting · Poker · Slots · Roulette · Casino Games งานออนไลน์ · Poker · Poker Games · Poker · Casino Games · Sports Betting

    जवाब देंहटाएं