हमसे जुड़े:-

आज की पुकार ब्लॉग पर अपनी कविता, लेख, आर्टिकल या किसी सामाजिक क्षेत्र से जुड़े मुद्दों को प्रकाशन करवाने के लिए आप हमें 9812233005 पर whatsapp करें , अन्यथा आप हमें kolidelicious@gmail.com पर ईमेल भी कर सकते है

बीजेपी नेताओं ने जमकर किया प्रचार किया विपक्ष पर जमकर हमला

मथुरा
-बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने विपक्षियों पर साधा निशाना-
प्रदेश बदलने का समय आ चुका है,
सपा सरकार में अपराध बढ़ा,
राहुल और अखिलेश पर अमित शाह का निशाना-
यूपी में दो शहजादे निकले है,
एक से मां परेशान तो दूसरे से पिता,
एक ने देश तो दूसरे ने प्रदेश को लूटा,
बीजेपी की सरकार आएगी स्लाटर हाउस बंद होंगे,
सपा की मेहरबानी से रामवृक्ष ने सरकारी जमीन कब्जाई
,बीजेपी सरकार आते ही रोजगार के अवसर बढ़ेंगे
,बीजेपी सरकार आई तो बहन,बेटियों की सुरक्षा होगी
,देश को पहला प्रधानमंत्री बोलने वाला मिला है

एटा-
सैनिक पड़ाव मैदान में गृहमंत्री राजनाथ सिंह का बयान-किसी को छेड़ेंगे नहीं,
किसी ने छेड़ा तो छोड़ेंगे नहीं,
अब भारत पहले से अधित ताकतवर बन गया है,
सरकार बनी तो क्लास 3,4 के लिए इंटरव्यू खत्म करेंगे
,सपा सरकार पर राजनाथ सिंह ने साधा निशाना-
इंसान झूठ बोल सकता है पर आंकड़े नहीं,
इनके घरों में विकास हुआ,
परिवार में 20 सांसद हैं,
आंखों में धूल झोंक रहे कि चाचा काम नहीं करने दे रहे
,मुलायम ने मेहनत से सपा को खड़ा किया,
बेटे ने हाथ मिला लिया ,उनका विरोध समझ में आता है
,दोनों कमजोर हो गए,बैसाखी भी मजबूत होनी चाहिए
,सरकार आई तो किसानों को 0फीसदी ब्याज पर कृषि लोन,
नोट बन्दी का फैसला राजनीति,राष्ट्रहित के लिए किया,
यूपी में आखिर क्यों इतने दंगे हो रहे हैं,
यूपी में इंसानों के साथ इंसानियत की राजनीति हो,
10 वर्षो के अंदर भारत विश्व की महाशक्ति बन जायेगा

मेरठ-
पीएम मोदी ने नाम लेकर सबका स्वागत किया,
मेरठ में जनसभा में पीएम मोदी का बयान-
यूपी के चुनाव का बिगुल मेरठ से बजाने का मौका मिला,
इस समय गरीबी से मुक्ति की लड़ाई है-मोदी
,पहले विदेशियों अब भ्रष्ट ताकतों से लड़ाई-पीएम
,जमीन कब्जा करने वाले माफियाओं से लड़ाई-पीएम,
इज्जत लूटने वालों को आश्रय देने वालों से लड़ाई-पीएम
,कुछ कर गुजरने वाला है उत्तर प्रदेश-पीएम मोदी,
यूपी को बदहाल करके देश का भला नहीं कर सकते-पीएम,
यूपी के नौजवानों को पलायन क्यो करना पड़ता है-पीएम,
अपने घर छोड़कर लोगों को रोजगार के लिए जाना पड़ता है,
यूपी के लोगों ने मुझे प्रधानमंत्री बनाया-मोदी,
ढाई साल से मोदी के नाम पर कोई कलंक नहीं-पीएम,
यूपी के लिए जो हो सका किया,कमी नहीं की-पीएम,
लेकिन उत्तर प्रदेश का कर्ज चुकाना बाकी है-पीएम,
महिलाओं,दलितों के लिए बहुत काम किए-पीएम,
अभी उत्तर प्रदेश के लिए बहुत कुछ बाकी है-पीएम,
यूपी में रुकावटे पैदा करने वाली सरकारे हैं-पीएम,
यूपी सरकारों ने यूपी का भला नहीं होने दिया-पीएम,
दिल्ली से चला लाभ लखनऊ में अटक जाता है-पीएम,
इसलिए इनको हटाना बहुत आवश्यक है-पीएम मोदी

मेरठ-
पीएम मोदी का बयान-मेरठ उत्तर प्रदेश की शान बन सकता है-मोदी,
मेरठ में शाम तक जीवित रहने की गारंटी नहीं-पीएम,
निर्दोष व्यापारियों,नागरिकों को मार दिया जा रहा-पीएम,
हत्यारों पर कानूनी कार्रवाई नहीं होती-पीएम मोदी,
गुंडागर्दी राजनैतिक आश्रय से बढ़ी-पीएम मोदी
,गुंडों को आश्रय देने वाली सरकार को हटाना है-मोदी,
कांग्रेसी उत्तर प्रदेश में लूट पर भाषण देते थे-पीएम,
कांग्रेसी सपा वालों को बेईमान कहते थे-मोदी,
रातो-रात ऐसा क्या हुआ जो गले लग गए-पीएम मोदी,
सपा-कांग्रेस जैसा गठबंधन पहली बार देखा-पीएम,
कई दशकों से एक दूसरे को खत्म करने में लगे थे-पीएम
,जो खुद को बचा नहीं सकते,यूपी को क्या बचाएंगे-पीएम,
देश की जनता ने जिन्हे साफ किया,वो यूपी में क्या करेंगे-पीएम,
जो खुद को नहीं बचा पाए,यूपी को कैसे बचाएंगे-मोदी
,सपा-कांग्रेस को उत्तर प्रदेश के भाग्य से कोई लेना देना नहीं
,SCAM के खिलाफ ये बीजेपी की लड़ाई है-PM,
S से समाजवादी,C से कांग्रेस,A से अखिलेश,M से माया,आपको स्कैम चाहिए कि रोजगार चाहिए-पीएम,
आपको स्कैम चाहिए कि विकास चाहिए-मोदी,
उत्तर प्रदेश को स्कैम से मुक्त कराना है-मोदी,
स्कैम से मुक्त किए बिना सुख चैन नहीं आने वाला 

मेरठ-
पीएम मोदी का बयान
-दिल्ली से मैं कितनी भी मदद करना चाहू तो होगी नहीं,
प्रदेश सरकार नहीं चाहेगी तो रुपए सड़ जाएंगे-मोदी,
क्योकि इनकों उत्तर प्रदेश का भला नहीं करना है-मोदी,
जिनकों दो महीने पहले खनन माफिया कहा-पीएम,
फिर ऐसे लोगों को टिकट क्यो दिया गया-पीएम,
खनन माफिया कहकर निकाला,फिर टिकट दिया-पीएम,
गरीबों को बीमारी में मदद की व्यवस्था की-पीएम,
4 हजार करोड़ यूपी में बुजुर्गों की मदद को दिए-पीएम,
4 हजार करोड़ में से ढाई हजार करोड़ नहीं खर्च कर पाए,
मदद 7 हजार करोड़ करने के बाद भी खर्च नहीं किया पैसा,
गरीबों के लिए 28 सौ करोड़ ही खर्च किए-पीएम,
सिर्फ वोटबैंक वालों को ही पैसा दिया जाता है-पीएम
,वोटबैंक वाला नहीं है तो मदद नहीं करते हैं-पीएम,
क्या बीमारों की भी जात होती है-पीएम मोदी,
यूपी सरकार सबको वोटबैंक के तराजू से तौलती है-मोदी,
भारत सरकार ने अमृत योजना बनाई-पीएम,
अमृत योजना में 7 हजार 200 करोड़ यूपी को दिए-पीएम
,साल पूरा हुआ सिर्फ 400 करोड़ ही खर्च किए-मोदी,
पैसे निकालने का इरादा तो था लेकिन मोदी हिसाब मांग रहा था,
पाई-पाई का हिसाब मांगा तो सरकार का पसीना छूट गया-मोदी,
इससे ज्यादा जनता से धोखा क्या हो सकता है-मोदी 

मेरठ-
पीएम मोदी का बयान-
सरकार रुकावट है इसे हटाना है तब विकास होगा-मोदी
,क्या स्वच्छ भारत,स्व्चछ मेरठ,स्व्च्छ यूपी के लिए सहमत हैं?
,सफाई अभियान के लिए साढ़े 9 सौ करोड़ दिया-मोदी,
यूपी में 40 करोड़ भी खर्च नहीं कर पाए-मोदी,
कभी चाचा,कभी पापा,कभी मामा,कभी चाची में लगे रहे,न जाने क्या हाल करके रखा है उत्तर प्रदेश का-पीएम,
दिल्ली सरकार यूपी में सबकुछ करने को तैयार है-पीएम,
यूपी का भाग्य बदलना है तो यूपी की सरकार बदलो-पीएम,
हर परिवार का अपना एक घर होना चाहिए-पीएम मोदी,
2022 तक हर परिवार के पास अपना घर होगा-मोदी,
राज्य सरकार को सूची भारत सरकार को भेजनी थी-मोदी,
बार-बार मांगने पर भी सूची नहीं भेजी गई-मोदी,
कई पत्र भेजी,पत्रों का जवाब भी नहीं दिया-मोदी
,क्या 24 घंटे राजनीति करते रहोगे क्या-मोदी,
ऐसे लोगों से यूपी का भाग्य नही बदलेगा-पीएम मोदी,
किसानों के फसल का कर्ज माफ करेंगे-पीएम मोदी,
सरकार बनते ही किसानों का कर्ज माफ करेंगे-पीएम
,मैं दिल्ली से बराबर देखूंगा कि वादा पूरा हुआ कि नहीं-मोदी,
चीनी बेचने वाले मोटे हो गए किसान वैसे के वैसा ही है-मोदी,

गन्ने का 14 दिन में भुगतान कर दिया जाएगा-पीएम
Share on Google Plus

About Unknown

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें