हमसे जुड़े:-

आज की पुकार ब्लॉग पर अपनी कविता, लेख, आर्टिकल या किसी सामाजिक क्षेत्र से जुड़े मुद्दों को प्रकाशन करवाने के लिए आप हमें 9812233005 पर whatsapp करें , अन्यथा आप हमें kolidelicious@gmail.com पर ईमेल भी कर सकते है

रोहित सरदाना के नाम खुल्ला पत्र

आदरणीय रोहित जी नमस्कार
रविश कुमार के नाम आपका  खुला ख़त पढने के बाद मैं आपके नाम एक खुला ख़त लिख रहा हूँ। ना तो मैं रविश जी की तरह कोई एडिटर-इन-चीफ हूँ और ना ही आपकी तरह रोज़ ताल ठोकता हूँ, फिर भी आशा करता हूँ कि आप तक यह ख़त पहुंचे। आप इस ख़त को आपके ख़त का एक जवाब भी समझ सकते हैं क्यूंकि आपका ख़त पढने के बाद ही आपसे सवाल करने का मन हुआ। मैं ये जवाब रविश जी की तरफ से नहीं लिख रहा हूँ और मुझे लिखने की जरुरत भी नहीं है, वो जवाब देने में सक्षम हैं और आशा करता हूँ कि आपको उनकी तरफ से भी जवाब मिले।..

खैर, मैं सबसे पहले तो आपको बधाई देना चाहता हूँ l आपके जी ग्रुप के मालिक सुभाष चंद्रा जी हरियाणा से राज्यसभा के लिए चुने गये। एक संस्था के लिए काफी गर्व की बात रही होगी कि उसका मालिक भारतीय संसद में बैठने के लिए चुना जाए। पर जब कैराना में आप उस पार्टी की लाइन पकड़ लेते हैं जिसने आपके मालिक को राज्यसभा जीतने में अभूतपूर्व मदद की हो, तो क्या आपके अन्दर का पत्रकार(मीडियाकर्मी) आपसे पूछता है कि यह लाइन पकड़ने के पीछे की वजह कहीं बीजेपी से मालिक की सांठ-गांठ तो नहीं? क्या कभी आपके भगवान् ने आवाज़ लगा कर आपको जगाया कि दैनिक तौर पर सरकार की पैरवी करते-करते जी न्यूज़ दूरदर्शन तो नहीं हो गया? वैसे, दूरदर्शन की सरकार के प्रति निष्ठा जग-जाहिर है और इसलिए किसी को दूरदर्शन से दिक्कत नहीं होती पर जब एक निजी चैनल के पत्रकार खुले खतों द्वारा दुसरे चैनलों पर तल्ख़ टिप्पणियाँ करते हों, जो चैनल राष्ट्रवाद के नाम पर बहुसंख्यक समुदाय की आवाज़ बनने के बहाने हमेशा सरकार की कमियों को कवर करने की भरसक कोशिशों में लगा हो, ऐसे चैनल के पत्रकार होने पर क्या आपके मन में कोई प्रश्न कभी उठें?

2014 के लोकसभा चुनाव ने भारतीय राजनीति में काफी कुछ बदल दिया। मैं तब तक आपका चैनल देखता था। लेकिन, मैं हरियाणा से भी आता हूँ। मैंने उस चुनाव में सुभाष चंद्रा जी को हिसार के उम्मीदवार के लिए रैलियाँ करते हुए देखा। वैसे, जिस किसी को जिंदल-चंद्रा के रिश्तों के बारे में थोड़ी सी भी जानकारी हो, और ये पता हो कि इन रिश्तों में कब और कैसे खट्टास आई, उनको चंद्रा जी का हिसार मे जिन्दलों के खिलाफ प्रचार करना हैरान नहीं करता होगा पर उसी चुनाव में आपका चैनल भी मालिक की ऊँगली पकड़ पहली बार किसी राष्ट्रवादी को प्रधानमंत्री की कुर्सी तक ले गया। क्या वह दौर था जब आपने खुद को पत्रकार लिखना बंद कर दिया? जिस पार्टी की पैरवी मालिक करे, उस पार्टी की निंदा आप कर भी कैसे सकते हैं। खैर, अगर उस दौर में आपने खुद को पत्रकार लिखना बंद कर दिया था तो आपको सलाम करता हूँ, आपके लिए इज्ज़त बढ़ जाएगी, और आपकी जानकारी के लिए बता दूँ कि मैंने कभी प्रणय रॉय को ऐसे कभी खुलेआम वोट मांगते नहीं देखा। हाँ उनके पसंद-नापसंद राजनेता होंगे, सबके हैं पर रविश के प्रोग्राम में मैंने कांग्रेस की फजीहत होते हुए भी देखी है, बीजेपी की भी और आप पर सवाल तो रविश परसों ही उठा रहे थे। आप के यहाँ जब संबित पत्रा आते हैं तो आप उनके लिए एक सिंहासन तैयार रखते हैं ताकि मालिक की पसंदीदा पार्टी को ठेस ना पहुंचे।

आपने जिन पत्रकारों के नाम रविश के खतों को ढूंढा और असफलता हाथ लगी, उनमे आप एक नाम जोड़ना शायद गलती से भूल गये l मैं जोड़ देता हूँ। जनाब एक न्यूज़ चैनल पर रोज़ रात 9 बजे आते हैं। ख़बरों की नब्ज टटोलते हैं और उनका डीएनए टेस्ट करते है, नाम है जी न्यूज़ सम्पादक सुधीर चौधरी। आप राजदीप सरदेसाई के एक पार्टी की रैली में दिखे जाने पर आपत्ति करते हैं, और जायज है, और बहुत सारी आपत्तियां हैं आपकी, लेकिन जो पत्रकार एक स्टिंग में 100 करोड़ मांगते हुए पकड़ा गया हो और जिसको जेल भी भेजा गया हो, जो अभी बेल पर बाहर हो, मामला न्यायालय में विचाराधीन हो, उसके दलाल होने पर रविश जी ने पत्रकारों के नाम को पहुंची क्षति के लिए उसके नाम कोई ख़त नहीं लिखा, कोई सवाल नहीं किया, यह तो सरासर गलत है। वैसे, रविश जी को उन तक पहुँचने में काफी समय लग सकता है। आप दोनों तो एक ही संस्था में काम करते हैं। करते हैं ना? तो क्या कभी आते-जाते आपने उनसे सवाल पूछने की हिम्मत की कि ऐसा क्या ईमान डीग गया था कि एक बिजनेसमैन से पैसों की उगाही करने की जरुरत आन पढ़ी। अगर वो पैसे उगाह लिए जाते तो वो आपकी संस्था में इस्तेमाल होते, क्या पता आपकी तनख्वाह भी उन्ही पैसों से दी जाती, और क्या पता कई ऐसे उगाही के मामलें हो आपके संपादक की उगाही के, जो दब गये हों, पर जो भी है, क्यूंकि आप भगवान् की आवाज़ सुनते हैं, ईमान की आवाज़ सुनते हैं, तो आपने सवाल तो जरूर पूछे होंगे l खुला ख़त नहीं लिखा होगा क्यूंकि आपने ख़त तो आज ही लिखना शुरू किया है।

वैसे चूँकि मामला विचाराधीन है तो आप कह सकते हैं कि आपको फैसला आने का इंतज़ार है पर आप फैसला आने का इंतज़ार थोड़ी ना करते हैं। फैसला तो इसका भी नहीं आया है कि आखिर JNU में नारे किसने लगाये और किसने भारत के टुकड़े करने की बात कही पर आप तो उनको देशद्रोही घोषित कर चुके हैं। ताल ठोक ठोक कर आपने खुद को बहुसंखाय्क समुदाय का वक्ता बना लिया और कर दिया फैसला कि कौन देश के साथ है और कौन देश के खिलाफ।  वैसे, देश के साथ वाले लोगों ने ही पटियाला हाउस कोर्ट के बाहर आपके पत्रकार बंधुओं की पिटाई की थी और उसके बाद आपका रिएक्शन नहीं देख पाया, पर रियेक्ट तो आप ने जरूर किया होगा।

पत्रकारों को गालियों से वीके सिंह भी याद आ जाते हैं । उन्होंने ही पत्रकारों के लिए 'presstitutes' शब्द का इजात किया था और तब जब हर चैनल इसका विरोध कर रहा था, हर पत्रकार को इससे ठेस पहुंची थी, तब आपका चैनल उनकी पैरवी करने के लिए सबसे आगे खड़ा था। रविश कुमार को दलाल कहे जाने से तकलीफ होती है क्यूंकि अपनी नज़र में वो दलाल नहीं हैं, कहने वालों की नज़र में हो सकते हैं लेकिन खुद को तो वो ईमानदार ही समझता है। ऐसी गालियों पर उनकी खीझ दिखती है पर दलाल तो आपको भी कहा जाता है, आप क्यूँ नहीं खीझ दिखाते? देखिये, इग्नोर करना भी एक अच्छी चीज है और अगर आप कर रहे हैं तो बहुत बढ़िया लेकिन ठेस तो पहुँचती होगी ना, मतलब इंसान ईमानदार हो और गालियाँ फिर भी खाए, ये तो अन्याय है, कभी अपनी खीझ भी जाहिर कर दीजिये।

अंत में यही कहना चाहूँगा कि मैंने टीवी देखना छोड़ दिया है l जिनको सुनना होता है उनको youtube पर सुन लेता हूँ । पर मेरा पत्रकारों से भरोसा नहीं उठा है l बहुत से पत्रकार अब भी जान जोखिम में डाल कर जन-हित और ना कि किसी पार्टी हित या किसी सरकार हित में रिपोर्टिंग करते हाँ । ऐसे पत्रकारों को सलाम करने का दिल होता है, पर ऐसे पत्रकारों के पास उतने संशाधन नहीं है कि वो जन-जन तक पहुँच पाएं, पर आपके पास तो हैं । एक पत्रकार का काम होता सरकार की खबर रखना और जरुरत पढने पर खबर लेना । अपने भगवान् से कभी बात हो तो उनसे थोडा २ साल रिवाइंड में दिखाने को कहियेगा और फिर देखिये कि कितनी आपने खबर ली और और कितनी ख़बरों को सरकार के अनुकूल मोड़ कर पेश किया ।

धन्यवाद,

आपके देश का एक आम नागरिक
Share on Google Plus

About Unknown

2 comments:

  1. अबे ओ सडे हुए केले के छिलके तु कोन हे बे तंतुरी चिकन, मुल्लो कि पेरवी करने वाला रविश तेरा अकंल लगता हे क्या, बेअक्ल तुझे क्या पता केराना मे क्या हुआ, पाकिस्तानी दल्ले में हूं केराना से, सच देखना कडवा होता हे पप्पु । सुधीर ओर रोहित हमेशा सच्चाई दिखाते हे, उस इण्डिया न्युज के मुल्लाभक्त कि तरह नहीं हे, ।

    तो इसलिय जो तुम हो उसी से अपनी ओकात पहचानो ओर चुपचाप रहो, कहीं ये रविश प्रेम तुम्हे भारी न पड जाए ।।

    जवाब देंहटाएं
  2. Lucky Club: Online casino site - luckyclub.live
    Lucky Club is a UK licensed and regulated online casino which was established in luckyclub 2017. Lucky Club has been operating since 2019,  Rating: 5 · ‎Review by LuckyClub.live

    जवाब देंहटाएं