हमसे जुड़े:-

आज की पुकार ब्लॉग पर अपनी कविता, लेख, आर्टिकल या किसी सामाजिक क्षेत्र से जुड़े मुद्दों को प्रकाशन करवाने के लिए आप हमें 9812233005 पर whatsapp करें , अन्यथा आप हमें kolidelicious@gmail.com पर ईमेल भी कर सकते है

अपने टारगेट पर ध्यान दे मिशनरी सिंगर्स : संजू आरजे

"कला" एक ऐसा शब्द है जो आम आदमी के जेहन में हमेशा खटकता है...लेकिन उसे आमतौर पर मालुम नही होता कि उसके अंदर भी एक कला छिपी हुई है जिसे वो लम्बे अर्शे तक पहचान नही पाता या फिर उसे उसका सम्पूर्ण रूप देने में नाकामयाब रहता है...हालांकि इस आधुनिक युग में निष्पादन कला के अंतर्गत बाढ़ सी आ गयी है, और दो पंक्तियाँ लिखकर गाने वाला भी अपने आपको सिंगर .....फलां फलां लिखने लगता है, चलिए जो भी हो लेकिन सभी को अपना अपना लक्ष्य याद रखना चाहिए और जिस सोच को लेकर आप शुरुवात करते है उसी सोच को बढाते हुए गायन करें,  और इसी पहलु में बुधवार को टेलीफोन पर हुई चर्चा  में मित्रवर संजू आरजे (SANJU RJ जो की मिशनरी गायक है) ने इन्ही पहलुओं को कड़ियों में सजाते हुए कहा कि वर्तमान युग बाबा साहब का युग है और आज प्रत्येक समाज बाबा साहब का प्रयोग करके अपनी सहानुभूति दिखा रहा है यहाँ तक कि कुछ छुटभैया सिंगर्स भी बाबा साहब का गायन करते है और उसी गायन कि आड़ में अपने आपको प्रसिद्ध पाते है,,,,या फिर यूँ कहे कि बाबा साहब के गायन से शुरुवात करके अपना स्टैंड बनाने कि फिराक में रहते है....संजू भाई कि चंद पंक्तियाँ मुझे याद आती है कि 

"ना रया कदे मन्नै लालच बड़ी स्टेज पै जाणा सै,                     ना मेरा कोई सुपना बॉलीवुड मै गाणा सै,  बस दिल मै एक तम्मना सै इस भीम दीवाने की, के मिशन भीम का संजू नै घर घर पहुँचाणा सै" जैसे जुमले दिल को झकझोर देते है संजू का कहना है कि वर्तमान में हरियाणवी बोली का वर्चस्व दिनों दिन बढ़ता जा रहा है और अधिकतर सिंगर्स अपने आपको बॉलीवुड प्लेबैक सिंगर बनने के फिराक में लगे हुए है जबकि हरियाणवी मिशनरी सिंगर्स को अपना लक्ष्य नही भूलना चाहिए और अपने आपको एक अलग समाज से जोड़कर अम्बेडकरवाद पर ध्यान देना चाहिए...आप देखेंगे कि इन दिनों हरियाणवी गानों कि मांग बॉलीवुड में भी बहुत ज्यादा हो गयी है...हाल ही में आई नई फिल्मो में हरियाणवी गानों को महत्वता दी गयी है जिससे कि सिंगर्स का एक बड़ा हुजूम बॉलीवुड प्लेबैक सिंगर के रूप में गाने को पीछे पड़ा है...हरियाणवी मिशनरी सिंगर्स में से कुछ प्रसिद्ध कलाकार पिछले सालो में उभर कर आये है जिनमे से कुछ प्रमुख ...परवीन बड्सी, संजू आरजे, कुलदीप सरोहा, मंजीत चन्तिया, मंजीत मेहरा आदि मेरे संज्ञान में  है....मित्रवर संजू आरजे कि नई पीढ़ी के उभरते गायकों को भी पैगाम है कि वह मिशन पर ध्यान दे और raping सोंग्स को तवज्जो देते हुए मिशन के लिए काम करें जो समाज में एक अमिट छाप छोड़ सके....दरअसल मित्रो कलम कि मार हमेशा से ही प्रबल रही है इसलिए ही बाबा साहब ने कहा है कि "एक कलम कि ताकत हजार तलवारों से भी ज्यादा होती है" और अब   उस ताकत को पहचानने कि जरूरत है कि आखिर आप अपने कलम कि शक्ति किन कार्यों के लिए लगा रहे है...

थक गए पैर लेकिन, हिम्मत नही हारी

 जज्बा है जीने का, सफ़र है जारी

चलना है बहुत दूर, राह अभी बाकि है

 मत रूकना भीम के बन्दे तू, बाबा साहब का सपना अभी बाकि है .... 

ये सब कलम कि ताकत है जिससे हम अनगिनत लोगो को अपना सन्देश पंहुचा सकते है...हाँ आप भलीभांति जानते है कि घर घर जाना बहुत मुश्किल होता है, अगर किसी क्षेत्र से वही सुचना एक निश्चित दिशा में लगा दी जाए तो उसका फायद और भी अधिक मिलने लगता है, इसी कड़ी में मित्रवर संजू आरजे कि शेर दहाड़ थमने का नाम नही लेती,,,वो कहते है -----------

मैं वो कलम नही हूँ जो बिक जाती हो दरबारों में,

 मैं शब्दों कि दीपशिखा हूँ अंधियारे चौबारों में

चँवरवंश का अंश हूँ मैं सच पर मरने वाला हूँ 

डाकू को डाकू कहने कि हिम्मत करने वालो हूँ 



Share on Google Plus

About Unknown

5 comments:

  1. ठीक कहा है संदीप भाई । अगर नाम के पीछे मिशनरी लगाते हो तो उसी अनुसार काम भी करो ताकि मिशनरी शब्द सार्थक लगे। मिशन को पैसे से ज्यादा तवज्जो दें ।जय भीम । संदीप मेहुवाला

    जवाब देंहटाएं
  2. ठीक कहा है संदीप भाई । अगर नाम के पीछे मिशनरी लगाते हो तो उसी अनुसार काम भी करो ताकि मिशनरी शब्द सार्थक लगे। मिशन को पैसे से ज्यादा तवज्जो दें ।जय भीम । संदीप मेहुवाला

    जवाब देंहटाएं
  3. Is your 2fa out of sync and creating troubles in the functioning of Binance account? Well, you can resolve your 2fa issues immediately under the guidance of skilled a d adroit personalities Binance Support Number who have profound knowledge about Binance and have all the techniques at fingertips to eliminate the errors. Dial Binance support phone number anytime as per your need and get rid of the troubles in no time. Client satisfaction is their prime duty and they make sure to never let you down.

    जवाब देंहटाएं
  4. Do you want to fix your password problems in Coinbase account? To deal with all issues and technical errors, you can contact the team of technicians who are there to assist you and Coinbase Support NUmber serve impeccable service. If you don’t know how to resolve the password problems, you can dial Coinbase customer Service number. The Coinbase expert’s number is available round the clock and you can contact them any time as per your requirements. Users should be extra careful and have all the precaution to fix issues which occur in Coinbase exchange.

    जवाब देंहटाएं
  5. The one of most common errors faced by the Blockchain exchange users on daily basis is forgot password errors in 2fa. You can’t log in your account if you have lost your password. To recover your password, you can knock the door of elite customer support professionals who can fix all the errors in no time with their years of experience. You just have to dial Blockchain support phone number 833-993-0690 and discuss your issue with them. They will provide finest and easiest solutions to your issue. The Blockchain Support NUmber customer care experts will provide every solution in stepwise manner for better understanding. You can also ask for the weekly or monthly transaction limits from the customer care experts.

    जवाब देंहटाएं