हमसे जुड़े:-

आज की पुकार ब्लॉग पर अपनी कविता, लेख, आर्टिकल या किसी सामाजिक क्षेत्र से जुड़े मुद्दों को प्रकाशन करवाने के लिए आप हमें 9812233005 पर whatsapp करें , अन्यथा आप हमें kolidelicious@gmail.com पर ईमेल भी कर सकते है

गर्त की गोद में खिसकता देश का भविष्य:- संदीप कोली

जब नाक के निचे जूं तक न रेंगी तो प्रदेश कैसे सम्भालोगे बबवा ?

यह तो सभी जानते होंगे की हाल ही मे हमनें देश की आज़ादी का 68वां गणतन्त्र दिवस मनाया है। और आप इस जानकारी से भी भली भांति परिचित होंगे की इन 68 सालों में अब तक हमारे देश में अनेकों सरकारें आयी और सैंकड़ों खोखले दावों और वादों के साथ मुकरती गयी| क्या आपको नही लगता की वर्तमान राजनीतिक दलों के हाथ में देश का होनहार भविष्य सुरक्षित नहीं है? वही अगर 70 वर्षो के सत्ताधारी राजनीति की बात करें तो वह इस दौर में अभी भी संक्रमण काल से गुजर रही है। विश्व का द्वितीय विशाल लोकतंत्र अब जातितंत्र और गिरोह तंत्र का रूप ले चुका है। प्रमुख राजनीतिक पार्टियां विदेश परस्त हो गयी हैं। यह एक जटिल वास्तविकता है, कि अलग-अलग सरकारें और राजनीतिक दल अपनी स्वार्थसिद्धी में मग्न रहते हैं और उनकी इस मग्नता का हर्जाना उन लाखों-करोड़ों बच्चों को भुगतना पड़ता है, जिन्हें देश का भविष्य माना जाता है। या फिर यूँ कह की देश का भविष्य को गर्त की रेखा पर खिचेड़ा जा रहा है|
होटल, ढाबे, दुकाने, रस्तरा में काम करते हुए उस बच्चे की मासूमियत ने मेरे मन में यह सवाल उठाया  कि वर्तमान सत्ताधारी सरकार की नीतियों में ऐसी कौन सी खामियां हैं जो गरीब बच्चों को उन सभी आधारभूत सुविधाओं से वंचित कर उन्हे अंधकार के गर्त में ढकेल रही हैं। यही नही की वर्तमान सरकार इन दावों को खोखला करने में असफल रही अपितु आजादी के 70 वर्षो के अंतराल में आजतक कोई भी राजनितिक पार्टी  इनके हक़ और सर्वसम्मान का निवाला उनके द्वार तक नही पंहुचा सकी| इस दौर में राजनितिक पार्टियाँ भी कही कम नही रह गयी है, जहाँ देश का भविष्य अपनी प्रतिभा के दम पर कुछ कर गुजरने को रहते है वही मंत्रीगण इसमें हंशी की फुंवार ढूंढते नजर आते है, जरा इस तस्वीर को देखिये एक नन्हा बालक चंद पैसो के लिए गली गलियारे में ठुमके लगाने को मजबूर है वही देश के भविष्य को उज्जवल बनाने वाले नेतागण आपको किस मुद्रा में नजर आ रह है, वह आप अपनी नग्न आखो से खुद भी देख सकते है, एक और बाप ताली बजा रह है तो दूसरी और बेटा बत्तीसी दिखाने को बरकरार है
, वैसे यह तो सभी जानते होंगे कि इंसान के लिए बचपन की यादें उसकी जिन्दगी में सबसे बेहतरीन और संघर्षमय यादगार पल के रूप में होती हैं, न किसी बात की फ़िक्र होता, न काम और न ही कोई जिम्मेदारी। बस हर पल हर घड़ी खेलते कूदते रहना, पढ़ना-लिखना, आराम करना और अपनी तंग और चौड़ी गलियों की मस्तियों में खोए रहना और ख़ुशी-ख़ुशी जीना । लेकिन समाज में हर किसी का बचपन एक जैसा और हसीन हो यह जरूरी नहीं, आज भी समाज में एक बहुत बड़ा तबका ऐसा भी है, जो इन सब बातों से अनभिज्ञ है, जो अपनी दैनिक जरूरतों के लिए संघर्ष कर रहा है | यह तो सभी जानते हैं कि कथनी और करनी में एक बड़ा अंतर होता है और वास्तविकता इनसे कोसों दूर रहती है। वर्तमान सरकार की कई नीतियों से हम वाकिफ हैं जिनके तहत यह दावा किया जाता है कि गरीब परिवार के बच्चों को मुफ्त शिक्षा, शिक्षण सामग्री और छात्रवृत्ति जैसी अनेक सुविधाएं दी जाएंगी। इसी प्रकार के वादे और नीतियों का निर्माण पिछली सरकारों में भी किया गया था। आज आजादी के सात दशक बाद भी बालश्रम भारत के लिए कलंक बना हुआ है। ढाबों-होटलों, ईंट-भट्टों और खेत खलिहानों से लेकर कल-कारखानों में काम कर रहे लाखों बच्चों के लिए आज आजादी के कोई मायने नहीं हैं। लेकिन यहां ये सवाल मज़बूती से सामने आता है, कि अगर सरकार यह दावा करती है कि ये सब सुविधा प्रदान करने वाली योजनाओं को उनके द्वारा सफलता से संचालित किया जा रहा है।
और इससे देश के लाखों बच्चों को फायदा हो रहा है तो ऐसा कौन सा ग्रहण उन मासूमों के जीवन से जुड़ा है, जो उन्हें सरकार द्वारा दी जा रही सर्वोत्तमसुविधाओं से वंचित कर सड़कों, दुकानों, कल-कारखानों और रेड़ी-पटरियों पर काम करने के लिए मजबूर कर रहा है। आजाद देश के भविष्य की बात करते हैं तो मन में एक ही ख्याल आता है कि बच्चे कल के कर्णधार बनेंगे, देश का भविष्य उज्ज्वल करेंगे। मगर जब बच्चे ही अशिक्षित और अपराधी बनने लगें, तो देश का भविष्य क्या होगा? हर पल हमारे आगे आते इन बच्चों के बारे में किसी को सोचने की फुर्सत नहीं। हम भले ही जमीन, आसमान और जल संसाधनों पर फतह हासिल कर लें पर असली फतह हमारी तभी होगी जब इन बच्चों को भी वही अधिकार और सुविधाएं मिलें, जो हम अपने बच्चों को देते हैं। इनकी उपेक्षा के बजाय समाज का हिस्सा बनाने और उनका भविष्य संवारने की जरूरत है। शिक्षा, आवास, चिकित्सा, उचित आहार और कपड़े उन्हें भी चाहिए। इसलिए देश के सभी सामाजिक संगठनों, समितियों, सरकार, और व्यक्तिगत होकर भी इस महामारी पर घोर चिंतन कर, कार्य करने की जरूरत है||
Share on Google Plus

About Unknown

8 comments:

  1. Is your Binance account got hacked and you have no solution to fix them instantly? Binance account hacking issues are quite obvious and users get into them despite having numerous errors. If you are having trouble due to Binance account hacking error, you can always talk to the team of skilled professionals via calling on Binance customer service number which is functional all the time. Feel free to speak to the team to get desired Binance Support Number and impeccable results in no time. You can always contact to the team and get fruitful remedies from the team who is always punctual and helpful.

    जवाब देंहटाएं
  2. Is your Blockchain account got hacked and you have no solution to fix them instantly? Blockchain account hacking issues are quite obvious and users get into them despite having numerous errors. If you are having trouble due to Blockchain account hacking error, you can always talk to the team of skilled professionals via calling on Blockchain customer service number which is functional all the time. Feel free to speak to Blockchain Support Number the team to get desired and impeccable results in no time. You can always contact to the team and get fruitful remedies from the team who is always punctual and helpful.

    जवाब देंहटाएं
  3. Gemini two-factor authentication helps your account form being the victim of any online threat as it provides high-end security and keeps your account secure. If because of any technical error, you are facing difficulty to deal with Gemini two-factor authentication , feel free to call on Gemini support phone number which is always active and you can contact the Gemini Support Number team anytime to avail solutions that are easy to execute. Reach them to avail perfect solutions that can help in eliminating your issues and troubles in no time.

    जवाब देंहटाएं
  4. Errors occurrence while working on Binance exchange is understood. There are numerous errors like login errors, password errors, installation errors and much more, which are faced by the users on daily basis. If you want to fix those errors, you can always get in touch with the proficient professionals by dialing Binance support number which is available 24/7. The customer executive to the user's query patiently and provide those Binance Support Number solutions which are easy to implement. Get the best-suited solutions and techniques from the experts. They feel delighted to help you at every possible step.

    जवाब देंहटाएं
  5. Are you looking forward to creating Blockchain customer care +1 (855) 942-0545 United States account? is the world of cryptocurrency new for you and you need to be extra sure before creating an account and start your journey as a trader? If you want to know everything about it from scratch, you can always look for answers from the skilled professionals who are there to assist you. You can call on Blockchain customer service number which is functional and the team is ready to assist you in every possible manner. Connect with them anytime and get solutions that are easy to operate.

    जवाब देंहटाएं
  6. इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.

    जवाब देंहटाएं
  7. Binance exchange has its daily withdrawal limit for both verified and non-verified users. If your account is verified, you will get the daily withdrawal limit of 100 BTC and on the other hand, if you are a non-verified user, the daily limit is bound to 2 BTC. If you have any plans to Binance Customer Service Number increase this limit and want to verify your account, you can always take help from the team of elite professionals who is there to assist you. You can always call on Binance customer service number which is functional and the team is ready to assist you in every possible manner.

    जवाब देंहटाएं