हमसे जुड़े:-

आज की पुकार ब्लॉग पर अपनी कविता, लेख, आर्टिकल या किसी सामाजिक क्षेत्र से जुड़े मुद्दों को प्रकाशन करवाने के लिए आप हमें 9812233005 पर whatsapp करें , अन्यथा आप हमें kolidelicious@gmail.com पर ईमेल भी कर सकते है

अपनी औकात में रहकर गायन करे सपना:- संदीप कोली

संगीत कि दुनिया में आखिर कौन है जो खोना नही चाहता ?? ऐसा क्यों है क्यूंकि संगीत सुनना और मन मन में गुनगुनाना मानव कि प्रवृति रही है लेकिन जब संगीत और गान के नाम पर आपको अश्लीलता या जातिसूचक शब्द सुनाये जाए तो क्या आप बर्दाश्त करेंगे ? लेकिन समय समय पर कुछ असामाजिक तत्व है जो अश्लीलता भरें गाने लिखते है और फिर उसका प्रस्तुतिकरण करते है ...आप उनसे पूछिए क्या आपके घर में माँ -बहने नही जो इतनी गलत सोच रखते हो, या अपनी माँ-बहन को सुनाने के लिए स्पेशल गायन किया है ....कभी समय लगे तो अवश्य पूछियेगा जनाब.......
हाल ही में ऐसा देखने को मिला हरियाणा के रोहतक जिले कि मशहूर हरियाणवी आर्केस्ट्रा डांसर और गायिका सपना चौधरी के मुख से जब उन्होंने एक रागणी के माध्यम से स्टेज पर प्रत्यक्ष रूप जातिसूचक शब्द कहे...जो कि बहुत ज्यादा निंदनीय है..दरअसल आपको बता दे कि सपना चौधरी ने एक रागनी गाते हुए कुछ यूँ कहा "लोगो पढ़ लिख के ने तरक्की करगी, या बावली जात चमारा की " और "गधी बेच के खचरी ले ली होगी मौज कुम्हारा की" आदि जातिसूचक शब्द बोलकर उन्होंने पुरे चमार और कुम्हार समाज को अपमानित किया है ....

बोली लगाकर गायक- गायिका को खरीदने वाली म्यूजिक कंपनी मोर ने भी इस गाने को रिलीज़ करके भी गलत किया है..मोर म्यूजिक कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर राजेश मोर को भी चेताया जाना चाहिए कि इस तरह के जातिसूचक गाने को रिलीज़ न करे...बता दे इससे पहले सनातन धर्म चेरीटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष संजय चौहान ने सपना के जातिसूचक शब्द पर FIR दर्ज करवा चुके है  ..

कविताई करना बहुत ही बख्शीस कि बात होती है अगर उसका गलत इस्तेमाल किया जाए तो फिर उसका सर्वनाश भी बहुत जल्द हो जाता है ..कई बार हम इतने घमंड में आ जाते है कि हमसे बढकर कोई नही है लेकिन कहते है ना घमंड तो किसी का भी नही रहता समय रहता एक दिन जरुर टूटता है ...तो बस आ गये सपना के भी दिन नजदीक| इससे पहले हरियाणा के युवाओ से लेकर बूढों तक सपना के ठुमके का खूब स्वाद चखा और कुछ तो ऐसे है जो सपना पर ही फ़िदा हो गये और कर दिया बड़ा एलान ....

बीते दिनों हरियाणा के सिरसा जिले में बिताये दिनों में मित्र मण्डली के बिच सपना का जिक्र खूब सुनने को मिला और उसकी वाह वाह तो कहीं खत्म ही नही होती....कभी सॉलिड बॉडी तो कभी  ओल्हा में पटोला, और जब तक पटोला खत्म ही होता तभी पिया के लाड शुरू होते नजर आते ...क्यूँ  मित्रो ऐसा ही था ना ??
विडियो देखने के लिए आप youtube पर बावली जात चमारा कि लिखें

मित्रो यह है मूल रागनी के अंश जो कि जगदीश चंद वत्स द्वारा लिखी गयी ...
भाग दौड़ जमाने नै दी आंख खोल नर नारों की
उंच नीच का घमंड टूटग्या भग्गी पड़ गी सारों की
पुश्ति राज खत्म होगे इन आजादी की झोल्लां में
रानी होग्यी बांझ जन्मते राजे, बक्से ढोलां में
जिनकी कुढ़ी गिणी ना जां थी मंहगे होगे मोलां में
बणे फिरैं सरपंच एमएलए जो मांगैं थे सीत बरोल्यां मैं
चंडीगढ़ मैं कुर्सी बिछगी, अणपढ़ मूढ़ गंवारा की…
ऊंच नीच …………
जितने हक मर्दां के वाजिब उतने बणे लुगाईयां के
चले इसे कानून टूटगे, नेग जोग असनाईयां के
बाप पै बेटी दावे करती, झगड़े बहन और भाईयां के
किते बहनोई पाखी खोंदैं, हल चलैं जमाईयां के
घर के मालिक बणे बटेऊ, मां गुडग्यी हकदारां की
ऊंच नीच………..
बड़े बड़े विश्वेदारां पै ना लोभ के कारण टिक्या गया
लिया चौथाई फेर तिहाई आधे तै ना छिक्या गया
तीस सटैंर्ण्ड, एकड़ का बिल ऐसेम्बली मैं रख्या गया
जो हिस्यां पै बोया करते उनका कब्जा लिख्या गया
जमींदारों नै धक्के मिलगे बैठी तार मुजारां की
ऊंच नीच……..
देख तिजारत पै पाबंदी पूंजीपति पुकार रहै
रामकिसन डालमिया टाटा बिरला भी सिर मार रहै
चेकिंग रोज बही खातों की, पड़ टेक्सों के भार रहै
पर्चे हुण्डी माल फर्म का बेचण से लाचार रहै
मिल कंपनी च्यौड़ै खुशगी, दिन धौली साहुकारां की
ऊंच नीच……
इंडस्ट्री और दस्तकारी मैं हरिजन आगै बढ़ रे सैं
फीस मुआफ और मिलैं वजीफे, बच्चे मुफ्ती पढ़ रे सैं
पांचा मैं कुल एक सीट थी इब दोयां पै अड़ रे सैं
पक्के करो मकान म्हारे न्यू गारमेंट से लड़ रे सैं
पढ़ लिख कै आज तरक्की करगी या भोली जात चमारां की
ऊंच नीच………
बेकवर्ड मैं नाई बड़कै, आपणी चौधर कर बैठे
झीमर छिंबी लुहार खाती धोबी तेली घिर बैठे
मुसलमान ना रहैं कहीं के दोनूं राहे मर बैठे
गारया के दुखिया प्रजापत चाक चकोंडे कर बैठे
एक किला धरती का चाहवैं, इतनी मांग कुम्हारां की
ऊंच नीच…….
नायक, हेड़ी राजपूत बण बण कै शोर मचाण लगे
बचग्ये डूम भाट बणकै, अब सबनै लूटण खाण लगे
माली तै सैणी बणगे छत्री की प्योंद चढ़ाण लगे
साइकिल और समारैं होक्के, ढलगी हवा सुनारां की
ऊच नीच……..
कोए सीट कोए हक पै लड़ता यह ढंग जात तमामा का
कोए इज्जत का मारया बणता फिरै नौकर बिन दामां का
तोड़ दिया जगदीश चंद्र नै भी ताल्लुक घर के कामां का
ब्लाक समिति का मेंबर, सरपंच रह्या दो गामां का
बड़ सियासत मैं तजी कमाई भजन कथा प्रचारां की


Share on Google Plus

About Unknown

8 comments:

  1. Total poem is controversial, poet is showing its pain that how so called lower castes are claiming there rights.

    जवाब देंहटाएं
  2. Total poem is controversial, poet is showing its pain that how so called lower castes are claiming there rights.

    जवाब देंहटाएं
  3. रजत जी बिलकुल सही कहा आपने....

    जवाब देंहटाएं
  4. Dimag thikane lagana chahiye nhi to Jo manme aayega bahi likh denge

    जवाब देंहटाएं
  5. हरियाणा में पहले से ही भाईचारा कितना खराब हो चूका है ऊपर से ये असामाजिक घटिया सोच रखने वाले तत्व और लोगो को भड़काने का काम कर रहे है।हमारी तरफ से ऐसे लोगो को सलाह है की अगर भगवान ने आपको काबिलियत दी है तो समाज में कुछ अच्छा करो। वरना वो देना जनता है तो लेना भी बड़े अच्छे से जनता है

    जवाब देंहटाएं
  6. Are you coming across errors while withdrawing the funds from the Binance exchange? Binance exchange has user-friendly interface but some users because of less knowledge get stuck in such issues. If you’re one of such users and looking for guidance to handle all troubles all at one place under the assistance of experts, you Binance Customer Service Number can always have conversation with the team via calling on Binance customer care number which is working all the time globally and users from any part of the nation can contact them and discuss their queries immediately.

    जवाब देंहटाएं
  7. MyEtherWallet two-factor 18778462817 authentication is the important function of the as it provides extra shield to the account and secure it from unwanted troubles. If you don’t have any methods to eliminate all MyEtherWallet Customer Service Number troubles from the roots and seeking guidance, you can always approach the team of skilled experts via calling on MyEtherWallet customer service number which is always functional and the team helps you out at every step so connect with them for the better results and remedies.

    जवाब देंहटाएं