हमसे जुड़े:-

आज की पुकार ब्लॉग पर अपनी कविता, लेख, आर्टिकल या किसी सामाजिक क्षेत्र से जुड़े मुद्दों को प्रकाशन करवाने के लिए आप हमें 9812233005 पर whatsapp करें , अन्यथा आप हमें kolidelicious@gmail.com पर ईमेल भी कर सकते है

प्रदेश में गेस्ट टीचर्स की मुश्किलें




वीओ1- प्रदेश में गेस्ट टीचर्स की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं..महेंद्रगढ़ में सरकार से लोहा लेते गेस्ट टीचर्स पर कोर्ट के फैसले ने आगे के सभी रास्ते बंद कर दिए हैं..इसलिए अब ये पूरी लड़ाई बीजेपी के वादे और गेस्ट टीचर्स के इंतजार पर आकर टिक गई है...गेस्ट टीचर्स सरकार को चुनाव में किया वादा याद दिला रहे हैं..और सरकार कोर्ट के फैसले की अपनी स्वाभविक मजबूरी गिना रही है..नतीजा प्रदर्शन दर प्रदर्शन....
बाइट- राजेंद्र शास्त्री,अध्यक्ष,गेस्ट टीचर्स
वीओ2- हंगामा ने गेस्ट टीचर्स के मसले पर एक तरह से अपने हाथ खड़े कर दिए हैं...लेकिन गेस्ट टीचर टस से मस होने को तैयार नहीं हैं..शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा के गढ़ महेंद्रगढ़ में धरना दे रहे गेस्ट टीचर्स का आरोप है कि प्रशासन ने सभी होटलों और धर्मशालाओं में गेस्ट टीचर्स के ठहने,खाने-पीने पर रोक लगाई है...
बाइट- राजेंद्र शास्त्री,अध्यक्ष,गेस्ट टीचर्स
वीओ3- इतना ही नहीं गेस्ट टीचर्स का आरोप है कि शिक्षा मंत्री के मीडिया सलाहकार उन्हें धमका रहे हैं..गेस्ट टीचर्स के प्रवक्ता अजय लोहान का कहना है कि उन्हें फोन पर धमकी दी गई..
बाइट- अजय लोहान,प्रवक्ता,गेस्ट टीचर्स
वीओ फाइनल- ये हंगामा एक जिद का पर्याय बनता जा रहा है..सरकार कोर्ट का हवाला दे रही है और गेस्ट टीचर्स सरकार को चुनावों में किया वादा याद दिला रही है...ये मसला कब और कैसे थमेगा..फिलहाल इस सवाल का किसी के पास कोई जवाब नहीं...लेकिन हंगामा जोरों पर है...
महेंद्रगढ़ से प्रदीप बालरोडिया,इंडिया न्यूज़ हरियाणा


Share on Google Plus

About Unknown

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें